भाजपा में नया पैटर्न; पहले रायशुमारी, फिर ऑब्जर्वर कराएंगे प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव
भाजपा ने इस बार संगठन के चुनाव का पैटर्न बदला है। पहली बार प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए पहले रायशुमारी के लिए दिग्गज नेता मप्र आएंगे। माना जा रहा है कि रायशुमारी के लिए राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव व प्रवक्ता विजय शास्त्री अगले सप्ताह भोपाल आएंगे। दोनों मप्र के बड़े नेताओं के साथ-साथ पूर्व मुख्यमं…